
उत्तरकाशी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस स्मृति दिवस” पर मंगलवार को पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी स्थित शहीद स्मारक में शहीद हुये पुलिस के जवानों को उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने शहीद पुलिस के जवानों को याद कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने शहीद स्मारक पर वीरगति को प्राप्त हुये जवानों को रीत व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन शिव कुमार सहित पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद जवानों को सलामी देकर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
