
महोबा, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के गांव सुगिरा में शुक्रवार काे बीमारी से भाई की माैत की खबर सुनकर बड़े भाई की सदमे में माैत हाे गई। दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
गांव सुगिरा में रहने वाले प्रकाश ने बताया कि उसके पिता कल्लू कुशवाहा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिन्हें उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। गुरुवार रात इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। गांव में जैसे कल्लू की मौत की सूचना उनके बड़े भाई प्यारेलाल कुशवाहा (58) को हुई तो उन्हें गहरा सदमा लगा। रात में उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने प्यारेलाल काे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
ग्रामीणाें का कहना है कि प्यारेलाल अपने छोटे भाई कल्लू से बहुत प्रेम करता था। वह दिन में कई बार फोन से अपने भाई कल्लू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेता रहता था। जैसे ही उसे कल्लू की मौत की सूचना मिली तो सदमा बर्दाश्त न कर सका। शुक्रवार को दोनों भाइयों की एक साथ अर्थियां उठीं, तो माहौल ग़मगीन हो गया। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी
