HEADLINES

सूदखोरी और अन्य मामलों के अभियुक्त तोमर बंधुओं की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई

बिलासपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । सूदखोरी और अन्य मामलों में अभियुक्त रायपुर के तोमर बंधुओं की अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की सिंगल बैंच में अग्रिम जमानत याचिका पर हुई। अदालत ने इस मामले में लगी सभी 5 याचिकाओं को एक साथ सुनवाई के अगले सप्ताह का समय दिया। वही न्यायालय में हुई बहस को आदान प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

याचिकाकर्ता की तरफ से मनहरण लाल साहू और सतीश चंद्र वर्मा ने पैरवी की। शासन के अधिवक्ता का कहना था कि याचिकाकर्ता के खिलाफ कई अपराध कायम है, इसलिए न्यायालय ने रायपुर पुलिस अधीक्षक से व्यक्तिगत शपथपत्र पेश करने का आदेश दिया था। जिसे पेश किया गया है। तोमर भाइयों को सरेंडर करने सेशन कोर्ट ने 18 अगस्त तक उद्घोषणा जारी की थी। लेकिन उद्घोषणा के पहले ही तोमर बन्धुओं ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और जिसकी सुनवाई लगातार चल रही है।

(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi

Most Popular

To Top