HEADLINES

जीएसटी घोटाला के आरोपित अमित गुप्ता की जमानत पर ईडी कोर्ट में हुई सुनवाई

फाइल फोटो  कोर्ट

रांची, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाला के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपित कोलकाता कारोबारी अमित गुप्ता की जमानत याचिका पर मंगलवार को रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। मंगलवार को ईडी और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की ओर से बहस की गई। मामले में अगली सुनवाई की तिथि दो जुलाई को होगी। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने बहस की।

अमित गुप्ता पर शेल कंपनियों के नाम पर जीएसटी इंट्री कर 800 करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े का आरोप है। इस मामले की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में अब तक चार आरोपितों को ईडी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में शिव कुमार देवड़ा, जमशेदपुर के जुगसलाई का कारोबारी विक्की भालोटिया, कोलकाता के कारोबारी अमित गुप्ता और मोहित देवड़ा शामिल हैं। फिलहाल सभी आरोपित रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top