HEADLINES

राहुल गाँधी के खिलाफ मानहानि मामले मे हुई सुनवाई, 6 अक्टूबर को अगली तिथि तय

राहुल गाँधी फाईल फोटो

सुलतानपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एमपी एमपी एमएलए कोर्ट में केस चल रहा है। मंगलवार को राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी शुक्ला ने गवाह से जिरह किया, जो प्रकिया पूरी हो गई। कोर्ट ने अब 6 अक्टूबर की तारीख सुनवाई के लिए नियत की है।

कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। मिश्रा का आरोप था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने की गई अभद्र टिप्पणी से वे आहत हुए थे। पांच साल तक कोर्ट में चली कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी की गैरहाजिरी पर दिसम्बर 2023 में कोर्ट ने वारंट जारी किया। 20 फरवरी 2024 में राहुल ने कोर्ट में सरेंडर किया और 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर उन्हें जमानत मिली। बीते वर्ष 2024 में 26 जुलाई को राहुल गांधी ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है। इसके बाद से लगातार कोर्ट में तारीख पड़ रही है।

राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को गवाह पिछली पेशी पर अनिल मिश्रा का साक्षय हुआ था। आंशिक जिरह हुई थी, शेष जिरह आज पूरी कर ली गई। दूसरे गवाह राम चंद्र दुबे हैं, जिनकी गवाही 6 अक्टूबर को पेश की जाएगी।

———-

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top