Bihar

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत की गई 17 मामलों की सुनवाई

समस्याओं का निष्पादन करते डीएम

नालंदा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में कुंदन कुमार जिला पदाधिकारी नालन्दा द्वारा आज 17 मामलों की सुनवाई की गई। इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गये हैं।

सर्वप्रथम एकंगरसराय प्रखण्ड अंतर्गत परिवादी उमा शंकर सिंहा द्वारा दर्ज शिकायत कुंडवापर ग्राम के दक्षिणी भाग में पिछले एक वर्ष से कुड़े का उठाव नहीं करने से नारकीय स्थिति का गंभीर मामला दर्ज कराया गया जहां संबंधित समस्या को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादन किया गया। वहीं चंडी प्रखंड अंतर्गत अंतर्गत परिवादी नीरज कुमार द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि धान के बछड़े का अनुदान का पैसा नहीं मिला है जिसपर कारवाई करते हुए डीएम ने संबंधित समस्या को ससमय निष्पादन किया है। वहीं परिवादी पंकज कुमार द्वारा दर्ज शिकायत मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादन किया गया।

परिवादी आरती कुमारी द्वारा दर्ज शिकायत कृषि कार्य हेतु बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी ने ससयय निष्पादन किया।परिवादी द्वारा दर्ज शिकायत विद्युत पोल एवं तार लगवाने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादन किया गया।परिवादी पंकज कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित समस्यापरिवादी शियाशरण प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत आर०सी०सी० नाला ढक्कण सहित तथा कड़ाहडीह के पी०सी०सी० ढलाई कार्य एवं अनियमितता से संबंधित समस्या परिवादी आशुतोष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा ससमय निष्पादन किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top