Haryana

हिसार : पीएचसी चौधरीवास में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शिविर का शुभारंभ करते ग्राम  सरपंच अशोक कुमार व एसएमओ डॉ. रोशन लाल शर्मा।

शिविर का 582 लोगों ने उठाया लाभ

हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आर्यनगर के वरिष्ठ चिकित्सा

अधिकारी डॉ. रोशन लाल शर्मा के पर्यवेक्षण में गांव चौधरीवास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य

केंद्र में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत चौधरीवास

के सरपंच अशोक कुमार ने किया।

इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा महाविद्यालय, अग्रोहा से आमंत्रित विशेषज्ञ

चिकित्सक डॉ. मेहुल (जनरल मेडिसिन), डॉ. अशीष (प्रसूति एवं स्त्री रोग), डॉ. स्वर्णिमा

सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. मेहक (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. तृप्ति (जनरल सर्जरी)

ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर में कुल 582 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त

की। इनमें 48 गर्भवती महिलाओं (एएनसी) की जांच एवं परामर्श, 239 लाभार्थियों का हीमोग्लोबिन

परीक्षण, 72 आधार आधारित स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) नंबर निर्माण, 75 आयुष्मान कार्ड

निर्माण, 16 बच्चों एवं 3 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, 114 व्यक्तियों की मधुमेह एवं

उच्च रक्तचाप की जांच तथा 24 महिलाओं की स्तन एवं वीआईए टेस्ट द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग

की गई।

इस अवसर पर गांव के सरपंच अशोक कुमार ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की आम जनता तक पहुंच सुनिश्चित करने में सहायक

सिद्ध होते हैं। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोशन लाल शर्मा ने गुरुवार काे बताया कि “स्वस्थ नारी – सशक्त

परिवार” भारत सरकार व हरियाणा

सरकार की एक विशेष पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ

उपलब्ध कराना तथा परिवार और समाज को मजबूत बनाना है।

शिविर में डॉ. दीपिका, डॉ. प्रवीण, डॉ. विनोद, डॉ. पत्रिका, डॉ. मंजू, डॉ.

अमिता सहित सुपरवाइजर रमेश, कुलवीर, कमलेश, दीप्ति, संजू, सीएचओ चारु, नंदकिशोर, कुलदीप,

रमेश, नर्सिंग ऑफिसर परवेस-सुमन, भगवती, सतवीर, पूजा, रेनू, सरोज, सुनीता, फार्मेसी

ऑफिसर राजेश, अजय, लैब तकनीशियन अनिल, सुरेंद्र, छोटूराम, एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष) विनीत,

मनोज, सतीश, अशोक, नरेंद्र तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर सुरेंद्र, नरेश, सोनू के साथ-साथ

अन्य स्टाफ ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top