

मुंबई ,24 सितंबर ( हि. स.) । महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण परिवार, समाज और देश की प्रगति का मुख्य केंद्र बिंदु है। इसी उद्देश्य से, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और लोक स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे राज्य में राष्ट्रीय अभियान “स्वस्थ महिला, सशक्त परिवार” चलाया जा रहा है।
ठाणे जिले में यह अभियान जिला कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के नेतृत्व में और जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलाश पवार और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे की देखरेख में चलाया जा रहा है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की महिलाओं में व्यापक स्वास्थ्य जाँच और जागरूकता पैदा करना है। आयुष्मान स्वास्थ्य मंदिरों में दैनिक जाँच एवं जागरूकता शिविर।ग्रामीण अस्पतालों, उप-जिला अस्पतालों, महिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ जाँच शिविर। स्वास्थ्य उप-केंद्र स्तर पर प्राथमिक जाँच शिविर।
महिला स्वास्थ्य जाँच – उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख/स्तन/गर्भाशय कैंसर, तपेदिक जाँच, किशोरियों और महिलाओं के लिए एनीमिया जाँच और परामर्श, आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल जाँच। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ – गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जाँच, हीमोग्लोबिन जाँच, पोषण संबंधी मार्गदर्शन, बच्चों का टीकाकरण। आयुष सेवाएँ – आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्ध, प्राकृतिक चिकित्सा आदि। जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन संचार – मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, स्वस्थ जीवनशैली पर मार्गदर्शन।. रक्तदान शिविर – 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर विशेष शिविर। पंजीकरण एवं कार्ड वितरण – आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM), प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) कार्ड और सिकल सेल कार्ड का वितरण।निक्षय मित्र पंजीकरण – टीबी रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए गैर सरकारी संगठनों और धर्मार्थ व्यक्तियों को जोड़ना।
उच्च रक्तचाप की जाँच: 26,090मधुमेह की जाँच: 24,076कैंसर की जाँच: 19,176गर्भवती माताओं की जाँच: 2,914एनीमिया की जाँच: 10,393बच्चों का टीकाकरण: 5,058क्षय रोग की जाँच: 4,976सिकल सेल जाँच: 3,094परामर्श लाभार्थी: 31,066कुल लाभार्थी: 1,26,843इसके अलावा, ठाणे ज़िले में अब तक 3,214 आयुष्मान भारत कार्ड और 570 सिकल सेल कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। 627 नए निक्षय मित्रों का पंजीकरण किया गया है।
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलाश पवार और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे ने अधिक से अधिक महिलाओं से इस शिविर में भाग लेने और अपनी संपूर्ण स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
