

– जिला चिकित्सालय में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मंडला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का यह कार्यक्रम हमारी मातृशक्ति महिलाओं को समर्पित है। शासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक महिला स्वस्थ हो, यदि महिला स्वस्थ होगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा। इसी मंशा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत इस कार्यक्रम को शामिल किया। संपूर्ण जिले में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जगह-जगह स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों की विभिन्न प्रकार की जाँच करते हुए उनका चिन्हांकन किया गया। जिससे समय पर उन्हें समुचित उपचार दिलाया जा सकेगा।
मंत्री संपतिया उइके मंडला में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत बुधवार को जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर को संबोधित कर रही थी। दरअसल, गत 17 सितंबर से जिले के विभिन्न अंचलों में आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविरों के उपरांत इस जिला स्तरीय शिविर का आयोजन हुआ। प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिविर में पहुँचकर चिन्हित दिव्यांगजनों को ट्राईसिकल का वितरण किया।
आपातकालीन सहायता कक्ष का हुआ शुभारंभ
बुधवार को जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा जिला चिकित्सालय के मुख्य भवन में आपातकालीन सहायता कक्ष का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह कुशराम, प्रफुल्ल मिश्रा, शिवा राजपूत, जयदत्त झा, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीजे मोहंती, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री रोहित बड़कुल सहित संबंधित उपस्थित रहे।
मंत्री संपतिया उइके ने वृद्धाश्रम में किया वरिष्ठजनों का सम्मान
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर माहिष्मती घाट स्थित वृद्धाश्रम पहुँची। यहाँ उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठजनों को तिलक लगाकर, शॉल तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों से मंत्री संपतिया उइके ने आत्मीय चर्चा की। उन्होंने वृद्धाश्रम के व्यवस्थापकों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) तोमर
