HimachalPradesh

कांगड़ा में 17 सितंबर से शुरू होगा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान, सांसद राजीव भारद्वाज करेंगे शुभारंभ

धर्मशाला, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान शुरू किया जा रहा है। मुख्यचिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ अनुराधा शर्मा ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ सांसद राजीव भारद्वाज करेंगे। इस अभियान के निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत जिलाभर के स्वास्थ्य संस्थानों में महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता में सुधार, प्रसवपूर्व देखभाल और टीकाकरण सेवाओं का दायरा बढ़ाना और महिलाओं में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों की जांच करना है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत टीबीमुक्त भारत अभियान को जनांदोलन बनाने तथा विशेष रूप से निक्षय मित्र योजना से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने व रक्तदान शिविरों के आयोजन को सुनिश्चित बनाने के लक्ष्य पर विशेष ध्यान रखा गया है।

सीएमओ डॉ अनुराधा शर्मा ने बताया कि 15 दिनों के इस अभियान को चार प्रमुख रणनीतियों के आधार पर लागू किया जाएगा। जिसमें आमजनमानस में जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सेवाओं का गहनीकरण, विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और महिलाओं और बच्चों तक अधिकतम पंहुच और कवरेज सुनिश्चित करने के लिए पीएमएसएमए दिवस मनाना तथा महिलाओं और बच्चों, पुरुषों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अभियान को जनजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करना है।

डॉ अनुराधा शर्मा ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं की गैर-संचारी रोगों (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, एएनसी, टीकाकरण, तपेदिक जांच, मुख एवं स्तन कैंसर की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरबीएसके टीमों को सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सभी लड़कियों के लिए एचबी परीक्षण करना चाहिए, जिसमें प्रति दिन एक स्कूल का लक्ष्य रखा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top