Haryana

रेवाड़ी: जियो फेसिंग के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी बैठे हड़ताल पर

रेवाड़ी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में गुरुवार को जियो फेंसिंग से हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल में विभाग की प्रत्येक यूनियन से दो-दो सदस्यों ने हिस्सा लिया है। डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हाजिरी के लिए जियो फेंसिंग सिस्टम शुरू किया है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग में लगे सभी कर्मचारियों की हाजिरी ऐप के द्वारा लगाई जाएगी। इसके विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उतरे हुए हैं तथा वह सरकार के इस फैसले को रद्द करने की मांग लगातार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जियो फेंसिंग से हाजिरी लगाना स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों की निजता का हनन है। इसके साथ-साथ साइबर सिक्योरिटी का रिस्क भी कर्मचारी बता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने में रिस्क रहता है। हमारी सारी सूचनाएं किसी के पास पहुंच जाएंगी, जिसका कोई भी दुरुपयोग कर सकता है।

डॉ. सुधा यादव ने कहा कि यह ऐप सेफ नहीं है। इसके लिए सरकार ने हमें कोई अलग से मोबाइल नहीं दिया है, कोई अलाउंस भी जारी नहीं हुआ है। इस मौके पर डॉ. सुधा यादव, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. विद्यासागर, नर्सिंग से कांता कुमार और रमन कुमार, एमपीएचडब्ल्यू से राजबाला और माया, एनएचएम संतोष और अजय कुमार, लैब टेक्नीशियन से रमेश कुमार और प्रवीन, फार्मेसी से सतीश यादव, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन से संतोष, रेडियोग्राफर यूनियन से सुरेंद्र और संदीप आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top