HimachalPradesh

रिपन अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया विस्तार , स्वास्थ्य मंत्री ने किया परियोजनाओं का लोकार्पण

शिमला, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ.) धनी राम शांडिल ने शुक्रवार काे राजधानी शिमला स्थित दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल (रिपन अस्पताल) में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल की पुरानी एवं नई इमारत को जोड़ने वाले संपर्क सेतु, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन नई सुविधाओं के शुरू होने से मरीजों को बेहतर और सुलभ इलाज उपलब्ध हो सकेगा और अस्पताल की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी।

करोड़ों की लागत से तैयार हुई सुविधाएं

उन्होंने बताया कि संपर्क सेतु का निर्माण 1 करोड़ 90 लाख रुपये तथा मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का निर्माण 1 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से किया गया है। ये दोनों परियोजनाएं मरीजों और चिकित्सकों के लिए इलाज की प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों तक। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोल रही है, जहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध होंगी और सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

रिपन अस्पताल को जल्द मिलेंगी नई मशीनें और स्टाफ

कर्नल शांडिल ने कहा कि रिपन अस्पताल में नई मशीनों और स्टाफ की जरूरत को लेकर जो मांग उठी है, उसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने बताया कि मशीनों की खरीद प्रक्रिया जारी है और जल्द ही अस्पताल को जरूरी उपकरण और स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस मौके पर शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने भी उपस्थित होकर कहा कि रिपन अस्पताल देश के सबसे पुराने और राजधानी के प्रमुख अस्पतालों में शामिल है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि शहरवासियों को बेहतर इलाज मिल सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास एक सतत प्रक्रिया है और समय के साथ जरूरत के अनुसार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। सरकार की पूरी कोशिश है कि प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षित, सुलभ और समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top