
शिमला, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। शनिवार को शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि आईजीएमसी जैसे बड़े संस्थानों में भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं नहीं मिल रही हैं। मरीज डॉक्टर का पर्चा लेकर दवा के लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि सरकार का करोड़ों का बकाया है, दवा नहीं दे सकते।
उन्होंने आरोप लगाया कि हिम केयर योजना का 400 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विदेश यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने सरकार को बेशर्मी की सरकार करार देते हुए कहा कि जब भाजपा सदन से लेकर सड़क तक जनता की समस्याएं उठाती है, तो सत्तापक्ष हंस कर उसे टाल देता है।
आपदा प्रभावितों की स्थिति पर बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है। ढाई हजार रुपये की फौरी राहत भी नहीं दी गई और सहारा पेंशन तक बंद कर दी गई है। कई निगमों में कर्मचारियों को वेतन और पेंशन नहीं मिली, लेकिन मंत्री और अधिकारी परिवार सहित लंदन-पेरिस घूमने जा रहे हैं।
रोजगार पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 10 गारंटियां दी थीं, जिनमें पहली कैबिनेट में एक लाख रोजगार देने की बात थी, लेकिन अब नौकरियां खत्म करने के बहाने ढूंढे जा रहे हैं। हिमुडा में 341 पद खत्म कर, एक सलाहकार पद बनाया गया है। यह सरकार अपनी गारंटियों के विपरीत चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
