
नारनाैल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नारनौल-अटेली क्षेत्र के यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही रेल समस्याओं के समाधान के लिए एक अहम पहल की है। उन्होंने शनिवार को इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार, गाड़ियों के नियमित संचालन तथा ठहराव सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
मंत्री राव ने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि अटेली, नारनौल और महेन्द्रगढ़ क्षेत्र के लोगों को सीमित रेल सुविधाओं के चलते रोज़मर्रा की यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे शीघ्र दूर किया जाना आवश्यक है।
मंत्री ने विशेष रूप से मांगें उठाई कि स्पेशल गाड़ियों को नियमित किया जाए। जिसमें गाड़ी संख्या 09425/09426, 09557/09558, 09637/09638 और 09639/096340 को नियमित रूप से चलाया जाए। गाड़ी संख्या 05097/05098, 22451/22452, 22949/22950, 12065/12066, 09425/09426 और 09557/09558 का ठहराव अटेली रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य रूप से किया जाए। अटेली और महेन्द्रगढ़ क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा हेतु नई रेलगाड़ियों का संचालन आरंभ किया जाए।
राव ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि क्षेत्र के हजारों दैनिक यात्रियों को कामकाजी व पारिवारिक कारणों से नारनौल, रेवाड़ी, जयपुर, दिल्ली जैसे बड़े शहरों की यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन सीमित ट्रेनों और उनके ठहराव की अनुपलब्धता के कारण उन्हें वैकल्पिक और असुविधाजनक साधनों का सहारा लेना पड़ता है। उन्होंने पत्र में लिखा कि रेल सेवाओं में सुधार से ना केवल आमजन को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को भी बल मिलेगा।
मंत्री ने आशा जताई है कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, इस विषय में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे और नारनौल-अटेली क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
