HimachalPradesh

हिमाचल में चिकित्सकों के 200 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती: स्वास्थ्य मंत्री

शिमला, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य में चिकित्सा अधिकारियों के 200 रिक्त पदों को भरने जा रही है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने मंगलवार को शिमला में दी। वे डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, हमीरपुर की रोगी कल्याण समिति की संचालन समिति की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने हाल ही में इन पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है और भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश सरकार 400 नर्सों की भर्ती भी जल्द करेगी। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ की भी पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के दौरान रोगी कल्याण समिति के बजट व्यय और ऑडिट रिपोर्ट को भी कार्याेत्तर स्वीकृति दी गई। इस मौके पर डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश समेत इसके पड़ोसी राज्य प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं। ऐसे समय में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और रोगी कल्याण समिति जैसी संस्थाओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे इस कठिन समय में जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करने में अपना योगदान दें।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top