Assam

स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने की मेगा स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों की समीक्षा

स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल मेगा स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों की समीक्षा करते हुए।

गुवाहाटी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगामी 17 सितम्बर से शुरू होने वाले ‘सेवा सप्ताह’ के अवसर पर असम सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से विधानसभा वार मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी संबंध में आज बशिष्ठ स्थित वॉटर सेंटर सभागृह में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अशोक सिंघल ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का काम अन्य विभागों से अलग है और इसके हर अधिकारी-कर्मचारी को संवेदनशील होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में प्रत्येक कदम पर लोगों के जीवन, सामाजिक चुनौतियों और व्यवस्था का ध्यान रखना जरूरी है।

मंत्री ने कहा कि असम सरकार का निरंतर प्रयास है कि समाज के हर वर्ग के लोगों तक सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे। उन्होंने उम्मीद जताई कि विधानसभा-वार आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर न केवल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करेंगे, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जनता को व्यापक स्वास्थ्य परामर्श, 50 से अधिक रोगों की जांच और निदान सुविधा, विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह और निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।

सिंघल ने 18 सितम्बर को विधानसभा-वार स्वास्थ्य शिविर, 20 सितम्बर को पूरे राज्य में आयोजित होने वाले 75 रक्तदान शिविर और 22 सितम्बर को टीबी रोगियों के लिए निक्षय मित्र कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, असम के प्रबंध निदेशक डॉ. लक्ष्मणन एस, कार्यकारी निदेशक डॉ. मनोज कुमार चौधरी, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. उमेश फांग्सो, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक कमलजीत तालुकदार सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिला संयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं संचालक एवं जिला परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top