HimachalPradesh

स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने सरकाघाट में बाल गृह का दौरा किया, बच्चों के समग्र विकास को सरकार प्रतिबद्ध

बालगृह के दौरे के दौरान कर्नल धनी राम शांडिल।

मंडी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने मंडी जिला के सरकाघाट उपमण्डल स्थित भरनाल में दीनबंधु सेवा मंडल द्वारा संचालित बाल गृह का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने बाल गृह में रह रहे बच्चों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को जाना और उनके रहन-सहन तथा शिक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने बच्चों से बातचीत के दौरान उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें जीवन में अनुशासन, ईमानदारी और मेहनत को अपनाने की प्रेरणा दी।

उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव प्रयास कर रही है और भविष्य में भी उनकी जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना राज्य के सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के अनाथ, निराश्रित, परित्यक्त बच्चों को विशेष संरक्षण प्रदान करना है।

डॉ. शांडिल ने बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास को ध्यान में रखते हुए अपने ऐच्छिक कोष से 51,000 रुपए की राशि बाल गृह को प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने बाल गृह में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्यों के निर्देश दिए। मंत्री ने दीनबंधु सेवा मंडल द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और संस्था को भविष्य में भी सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top