
दुमका, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री डॉ अंसारी ने कहा है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति काफी गंभीर है। उनका ब्रेन डेड हो चुका है, लेकिन बॉडी फंक्शन कर रही है। मंत्री ने कहा कि नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन के सीनियर चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर्स से लगातार बात हो रही है। इसके साथ ही रिपोर्ट भेजकर यूएस से भी सजेशन मंगाया गया है। इस पर रविवार को काम होगा। हम लोग अपनी तरफ से बेहतर से बेहतर सुविधा देने में जुटे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने उक्त बातें शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। वहीं एमपी-एमएलए के विशेष अदालत में स्वास्थ्य मंत्री एसटी-एससी एक्ट से जुडे मामले में प्रस्तुत हुए। मंत्री पर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान धरना प्रदर्शन करने वाली महिला से अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। मामले में पीड़िता सुशीला देवी ने मामला दर्ज कराया था। मामले में न्यायालय के आदेश पर दो मार्च 2023 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। मामले में अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
