Delhi

स्वास्थ्य मंत्री ने विकासपुरी में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया

विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के मदर डेयरी से एमसीडब्ल्यू सेंटर शिव विहार सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन  करते  स्वास्थ्य मंत्री  पंकज कुमार सिंह

नई दिल्ली, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के मदर डेयरी से एमसीडब्ल्यू सेंटर शिव विहार तक लगभग 750 मीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पिछली सरकार की लापरवाही से एक दशक से मदर डेयरी से लेकर एमसीडब्ल्यू शिव विहार तक की सड़क जर्जर हालत में रही। इलाके में रहने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक निधि से इस सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि इस सड़क के साथ-साथ नालों के निर्माण और मरम्मत कार्य होने से पूरे इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गई है।

सड़क उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राशन की दुकान से राशन प्राप्त करने वाले लोगों से बात करते हुए तय मानक के अनुरूप राशन मिलने की जानकारी भी ली। मंत्री ने राशन डीलर को लोगों के साथ सहयोग करने और राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने को निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top