HimachalPradesh

स्वास्थ्य मंत्री ने श्री ज्वालामुखी मंदिर में नवाया शीश

धर्मशाला, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कांगड़ा जिला के अपने दो दिवसीय दौरे पर वीरवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने माता की दिव्य ज्योतियों के साथ-साथ माता के गर्भग्रह, योगिनी कुंड और शयन भवन में भी दर्शन किए और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि तथा कल्याण की कामना की। उन्होंने माता ज्वाला से प्रार्थना कि की प्रदेश में आ रही आपदाओं पर विराम लगे और प्रदेशवासी बिना किसी भय से अपना जीवन यापन करें।

इस दौरान मंदिर न्यास की ओर से उन्हें माता की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया ।

इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से टीबी निक्षय मित्रों को हेल्थ डाइट किट भी वितरित कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि टीबी उन्मूलन जैसे जनहितकारी अभियानों को सफल बनाने में समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता अनिवार्य है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निक्षय मित्र समाज में टीबी रोगियों को पोषण एवं सहयोग प्रदान कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी यह भागीदारी सरकार के प्रयासों को और अधिक गति प्रदान करेगी।

इस अवसर पर तहसीलदार एवं मंदिर न्यास अधिकारी मनोहर लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक स्माईला चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top