
रांची, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को राज्य के श्रम मंत्री संजय यादव की इलाजरत माँ को देखने बिहार की राजधानी पटना स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे। बीमार माँ को देखकर वे भावुक हो गए और श्रम मंत्री संजय यादव को ढाढस बंधाया।
दरअसल, श्रम मंत्री संजय यादव की बीमार माँ का पटना के मेदांता में इलाज चल रहा है। उनकी माँ के बिस्तर पर बेसूध देखकर इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने अपनी माँ को खोया है। जीवन में माँ का होना कितनी सुकून की बात है, वे यह भली-भांति जानते हैं, ऐसे में बड़े भाई संजय यादव पर क्या बीत रही होगी, महसूस किया जा सकता है।
उन्होंने संजय यादव की माँ के जल्द ठीक होने की कामना की। इसके साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों से मुलाकात कर बेहतर इलाज के लिए कहा। प्रेस विज्ञप्ति के जरिए मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि अस्पताल परिसर में दोनों नेताओं के बीच राजनीति से परे मानवीय रिश्तों और पारिवारिक बातचीत हुई।
———
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
