Haryana

झज्जर : कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का पलटवार

मंगलवार को झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करती मंत्री आरती राव।

आरोप लगाने से पहले अपने संगठन और पार्टी को ठीक करे कांग्रेस : आरती राव

झज्जर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के आरोप लगाने से पहले कांग्रेसी पहले अपनी पार्टी और संगठन को ठीक करें। आरती राव मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला झज्जर के कार्यालय में क्षेत्र की गोशालाओं को आर्थिक सहायता के चैक वितरित करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की।मंत्री आरती राव ने कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई ऐजेंडा है और न ही कोई मुद्दा। इसलिए विपक्ष अनाप-शनाप आरोप लगाता रहता है। विपक्ष द्वारा हरियाणा की कानून व्यवस्था को खराब बताए जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरहबां में झाकें और उसके बाद ही इस प्रकार के आरोप लगाएं।उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेहतर कानून व्यवस्था चल रही है। अपराध पर अंकुश है और प्रशासन भी बेहतरी की दिशा में काम कर रहा है। विपक्ष के हाथ कोई मुद्दा नहीं लग रहा है इसलिए वह इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। जिले में घूम रहे आवारा पशुओं के सवाल का जवाब देते हुए आरती राव ने कहा कि इस दिशा में सरकार काम कर रही है, लेकिन कटु सत्य यह भी है कि कुछ लोग अपने गोवंश का दूध निकालने के बाद उन्हें दिन में खुले में छोड़ देते है। ऐसे लोगों को चिह्नित करने के आदेश प्रशासन को दिए गए हैं। आने वाले समय में ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवाएं पूरी हैं। करीब 600 डॉक्टरों की भर्ती हो चुकी है और 400 नए डॉक्टरों की भर्ती होने वाली है। जलभराव की निकासी और फोंगिग के आदेश दिए जा चुके है। जलभराव होता है तो उस दौरान संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ता है। इसलिए डेंगू या फिर अन्य बीमारियों की रोकथाम का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि अपने क्षेत्र में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें, कहीं गंदगी और मच्छर न होने दें।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top