Bihar

स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार कृषि व महिला सशक्तिकरण को राज्य सरकार कृतसंकल्पित- मंत्री लेशी सिंह

मधुबनी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र मैदान में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग लेशी सिंह ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया।

अवसर पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य शिक्षा महिला सशक्तिकरण सहित रोजगार परक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को कृतसंकल्पित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के अथक प्रयास सहित आम नागरिकों के सहयोग से मधुबनी जिला सामाजिक सद्भाव, शांति और विधि व्यवस्था के मजबूत वातावरण में निरंतर आगे बढ़ रहा है। कहा कि हमारे सामने चुनौतियां हैं। लेकिन उससे भी अधिक हमारे पास अवसर हैं। कहा कि पावन अवसर पर हम सभी मिलकर संकल्प लेते हैं कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता ,महिला सशक्तिकरण, कृषि और उद्योग के साथ-साथ हर क्षेत्र में जिला को बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का एक आदर्श जिला बनाएंगे। कहा कि बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण को अपनी नीतियों के केंद्र में रखा है। बिहार भारत का पहला राज्य है जिसने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया है। यह महत्वपूर्ण कदम 2006 में ही उठाया गया । कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण, पुलिस बहाली में आरक्षण तथा बिहार में महिला बटालियन का गठन कर महिलाओं को नेतृत्व और सुरक्षा व्यवस्था में सशक्त भूमिका दी गई है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और जीविका जैसी योजनाओं ने लाखों महिलाओं को शिक्षा रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर प्रदान किया है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोतोलन किया। जिला के महादलित टोलों में भी उत्सव एवं उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है।

रहिका प्रखंड के हुसैनपुर पंचायत स्थित सतलखा डीह रविदास टोले में प्रभारी मंत्री लेशी सिंह के उपस्थिति में टोला बुजुर्ग अशोक राम जी ने झंडोतोलन किया। अवसर पर रविदास टोला में बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक गजब का उत्साह देखने को मिला। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय पंडौल में प्रशासन एकादश बनाम मीडिया एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन है। संध्या में नगर भवन मधुबनी में अपराह्न छह बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि सभी सरकारी संस्थान सार्वजनिक स्थल व भारत सरकार उपक्रम में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम मनाया जा रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा

Most Popular

To Top