Jharkhand

स्वास्थ्य विभाग का बीपीएम रिश्वत लेते गिरफ्तार

arrested

लातेहार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के प्रखंड स्वास्थ केंद्र में पदस्थापित ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (बीपीएम) सह मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) अजय भारती को पांच हजार रुपये घूस लेते पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी )की टीम ने सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने के बाद एसीबी के टीम धर्मपुर स्थित उसके आवास ले गई। जहां उसके कमरे की तलाशी ली गई। इसके बाद एसीबी की टीम अजय भारती को अपने साथ पलामू ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार बीपीएम अजय भारती नेे किसी काम को लेकर एएनएम से 10 हजार रुपये की मांग की थी। इसके बाद इसकी शिकायत एसीबी में की गई थी। एसीबी में शिकायत के बाद मामले की जांच करायी गयी। जांच में मामला सही पाए जाने पर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने बीपीएम अजय भारती को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लातेहार में हड़कंप मच गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top