Haryana

आयुर्वैिदक एंड मॉडर्न केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा

गर्भपात की दवाई देते डॉक्टर दंपति रंगे हाथ गिरफ्तार, पुलिस ने किया केस दर्ज

रोहतक, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग टीम ने हिसार रोड़ स्थित एक आयुर्वैिदक एंड मॉडर्न केंद्र पर छापा मारा है। टीम ने मौके से गर्भपात की दवाई देते डॉक्टर दंपति को काबू किया है। इस संबंध में शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से भारी मात्रा में गर्भपात की दवाईयां भी बरामद की है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ विश्वजीत राठी के नेतृत्व में शास्त्री नगर स्थित आयुर्वैिदक एंड मॉडर्न केंद्र पर छापा मारा। इसी दौरान डॉक्टर दंपति को रंगे हाथों गर्भपात की दवाई देते हुए पकड़ा है।

इसी बीच सूचना मिलने पर शहर पुलिस मौके पर पहंुची और इस बारे में जांच पड़ताल की। शहर पुलिस ने डॉक्टर दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

सीएमओ रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की है। लगातार मेडिकल स्टोर व अस्पतालों की जांच पड़ताल की जा रही है।

——

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top