Bihar

पीएचसी के स्टोर रुम में हुए आगजनी की घटना का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच

अररिया फोटो:जांच करते स्वास्थ्य विभाग को टीम

अररिया, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के फारबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रुम में अहले सुबह हुई आगजनी मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अररिया से फारबिसगंज पहुंचकर मामले की जांच की।

सिविल सर्जन डॉ के.के. कश्यप के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ डॉ मोईज शहीदउज्जमा,प्रवीण कुमार,मो.शकील और सुधा कुमारी फारबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक से हुए आगजनी की घटना को लेकर जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टोर रुम में हुए आगजनी और लाखों रूपये मूल्य के जले दवाईयों को लेकर निरीक्षण भी किया। आगजनी में जले दस्तावेजों की जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ भी की।

मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ के.के.कश्यप ने बताया कि आगजनी की घटना को लेकर जांच करने पहुंचे हैं और आगजनी की कारणों का साथ हुए नुकसान का जायजा लिया गया है।उन्होंने आगजनी में भारी मात्रा में दवाईयों और और अन्य दस्तावेजों के जलने की बात करते हुए जांच कर रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजे जाने की बात कही।

आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चलने की बात करते हुए जांच करने की बात कही।पीएचसी के प्रभारी समेत स्थानीय कर्मी जहां आगजनी की कारण शॉर्ट सर्किट बताने पर तुले हुए थे।वहीं स्थानीय लोगों ने टीम के सदस्यों को आगजनी के समय भारी वर्षापात और मेघ गर्जन के कारण बिजली के कटे होने की जानकारी दी।स्थानीय लोगों के अनुसार,आगजनी के पीछे उपद्रवी तत्वों की करतूत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top