
मंडी, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के थुनाग उपमंडल के टिपरा गांव में आपदा प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा सोमवार को स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें दवाइयां इत्यादि प्रदान की गई। स्वास्थ्य टीम द्वारा गांव के लगभग 20 परिवारों के 79 लोगों की जांच की गई। टिपरा गांव के प्रवीण कुमार ने बताया कि हमारे गांव में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों तथा टीम के अन्य सदस्यों द्वारा परिवार के सभी सदस्य के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया। उन्होंने हमें जरूरी दवाईयां भी दी तथा हमें जल जनित रोगों के बारे में जागरूक रहने को बताया।
उन्होंने बताया कि पीने के पानी को उबाल कर पीएं। यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई और दिक्कत हो तो स्वास्थ्य केंद्र में जरूर आएं। इसी गांव की लता देवी ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा के घटने के अगले ही दिन हमारे गांव में डॉक्टर आ गए थे, जिन्होंने हमारे स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ राहत कार्य में भी हमारा सहयोग किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य दल घर-घर जाकर हमारे गांव के सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं तथा हमें इस आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। हम राज्य सरकार के भी आभारी हैं, जिन्होंने समय रहते हमारी मदद की है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार सराज क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 24 मोबाइल टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं तथा जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जंजैहली तथा थुनाग में 10-10 तथा बगशाड़ में 4 टीमें प्रभावित क्षेत्र में उपचार कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
