Haryana

रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग का छापा, एमटीपी किट बरामद

रेवाड़ी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में रेलवे स्टेशन पर खुले मेडिकल स्टोर पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने छापा मारा। दवा दोस्त नाम के इस मेडिकल स्टोर से दो एमटीपी किट बरामद हुई हैं। मॉडल टाउन थाना पुलिस द्वारा एक दिन पहले ही पकड़े गए आरोपी दीपक से हुई पूछताछ के बाद मेडिकल स्टोर पर यह कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के एमटीपी नोडल अधिकारी डॉ सुभाष यादव की टीम ने रविवार को गांव फदनी के रहने वाले दीपक को एमटीपी किट के साथ सेक्टर-4 से पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ की तो पता चला कि दीपक यह एमटीपी किट रेलवे स्टेशन परिसर में खुले दवा दोस्त नाम के मेडिकल स्टोर से लेकर आया था।

टीम सोमवार को जब दवा दोस्त कंपनी स्टोर पर दबिश देने पहुंची तो वहां पर बैग से एक किट बरामद हुई। जो उसी बैच की मिली, जो दीपक के पास से बरामद हुई है। जिससे पुख्ता हो गया कि दीपक ने इसी स्टोर से अवैध तौर पर किट खरीदी है। वहीं कंपनी के स्टोर पर कोई परचेज और सेल का बिल भी नहीं मिला। रेवाड़ी के ड्रग कंट्रोल आफिसर रजनीश धानीवाल ने बताया कि स्टोर पर अवैध तौर से एमटीपी किट मिली है। स्टोर को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर कार्रवाई में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top