पौड़ी गढ़वाल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सेवा पर्व का आयोजन किया गया। कुल 225 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में से 23 केंद्रों पर लगाए गए इन स्वास्थ्य शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य परिक्षण व मौके पर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
मंगलवार को आयोजित इन शिविरों के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, प्रसव पूर्व जांच, किशोर स्वास्थ्य, बच्चों के टीकाकरण, आंखों और कानों की जांच, टीबी स्क्रीनिंग व अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार किया गया। महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी प्रदान की गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को आयोजित इन शिविरों के माध्यम से कुल 1006 ग्रामीणों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ लिया।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में 82 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग तथा 40 लोगों के एक्सरे किए गए। इसी क्रम में 17 दिव्यांग प्रमाणपत्र वितरित किए गए, ई-रक्त कोष में पंजीकरण कराया गया तथा 07 निक्षय मित्र बनाए गए जिन्होंने टीबी रोगियों को गोद लिया। इसके अलावा अन्य लाभार्थियों को काउंसलिंग और योजनाओं की जानकारी दी गयी।
शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और उपचार प्रदान किया तथा मौके पर दवाइयां उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर विभिन्न चिकित्सा इकाइयों की टीमें एवं स्वास्थ्य अधिकारी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
