Jammu & Kashmir

आयुष द्वारा कीढ़ियां में स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर आयोजित

AYUSH organised health check-up and free medicine distribution camp in Keedhiyan

कठुआ, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जारी सेवा पर्व के तहत आयुष जम्मू-कश्मीर के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार और जिला आयुष अधिकारी कठुआ डॉ. राकेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एएमएम कीढ़ियां में एक स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ मुफ्त आयुष दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

लोगों और ग्रह के लिए आयुर्वेद विषय पर आयोजित शिविर में एएमएम आरएन कीढ़ियां में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ मुफ्त आयुष दवा का वितरण किया गया। आयुष कर्मचारियों ने जागरूकता स्वच्छता और पोषण पर एक जागरूकता व्याख्यान का भी आयोजन किया। आयुष विभाग के संसाधन व्यक्ति डॉ. बोध पॉल चिकित्सा अधिकारी कीढ़ियां थे। अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कठुआ अजय कुमार ने शिविर के आयोजन के लिए आयुष टीम को धन्यवाद दिया। छात्रों और कर्मचारियों सहित कुल 145 प्रतिभागी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top