
रांची, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और नागरमल मोदी सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को चेंबर भवन में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और लगभग 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
कैंप में डॉ अरुण कुमार (ईएनटी), डॉ कृष्णा मुरारी प्रसाद (डाइबेटोलॉजीस्ट), डॉ सिद्धांत जैन (फीजीशीयन), डॉ रमेश बजाज (ओरल एंड डेंटल सर्जन), डॉ रोहित सिंह (मैक्सिलोफेसियल), कन्हैया राम (फिजीयोथेरेपिस्ट) के साथ कार्डियोलॉजी के डॉ विक्रांत जयसवाल और डॉ बिनय कुमार विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहे। कैंप में ईसीजी सहित कई अन्य परीक्षण निःशुल्क किया गया।
फिजियोथेरपी और कार्डियोलॉजी काउंटर पर विशेष रूप से अधिक संख्या में लोग पहुंचे।
इस अवसर पर नागरमल मोदी सेवा सदन के अध्यक्ष अरुण छावछरिया, मानद सचिव अभिषेक मोदी, सहायक सचिव ललित केडिया एवं वेद प्रकाश बागला, सदस्य प्रदीप राजगढ़िया सहित पूरा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।
चैंबर की कार्यकारिणी, उप समितियों के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्षगणों ने भी शिविर में भाग लेकर चैम्बर के इस प्रयास की सराहना की।
कैंप में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव रोहित पोद्दार, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, तुलसी पटेल, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, ललित केडिया सहित अन्य, सदस्यों की सहभागिता रही
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak