Uttrakhand

सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम में किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर

हरिद्वार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत मेयर किरण जैसल के संयोजन में नगर निगम प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से आयोजित किए गए शिविर में नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण पर्यवेक्षकों, पर्यावरण मित्रों और अन्य कार्मिकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिला क्षय रोग और जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बीपी, शुगर, टीबी, हृदय आदि जांच की और उचित परामर्श दिया।

शिविर का उद्घाटन मेयर किरण जैसल ने किया और कर्मचारियों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। मेयर ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी अनुभव होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। लापरवाही से छोटी सी बीमारी भी गंभीर रूप ले सकती है। भागदौड़ वाले इस जीवन में स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार लें। इस दौरान मेयर ने कांवड़ मेल के दौरान तैनात पर्यावरण मित्रों को प्रमाण पत्र और पुरूस्कार प्रदान किए तथा सभी का आभार जताया। इस अवसर पर मेयर किरण जैसल, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.गंभीर सिंह तालियान, जिला क्षय रोग और जिला चिकित्साल की टीम, मुख्य सफाई निरीक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top