Bihar

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मंडलीय रेल अस्पताल में स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला शुरू

रेल बैध

कटिहार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत मंडलीय रेल अस्पताल, कटिहार में 17 से 25 सितंबर तक विशेष स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. निवेदिता मिश्रा को नियुक्त किया गया है, जबकि इस अभियान का उद्घाटन डॉ. बी.के. चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडलीय रेल अस्पताल, कटिहार द्वारा किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर श्रृंखला में मंडलीय रेल अस्पताल कटिहार के साथ-साथ मालदा, बारसोई, सामसी और पूर्णिया स्वास्थ्य इकाइयों के स्टाफ और लाभार्थियों को विविध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें महिला, बाल एवं परिवार स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस अभियान के तहत शनिवार को स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा एनीमिया व सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं डॉ. सौम्या ठाकर ने मरीजों का परामर्श, इसके अलावा डॉ. ऐश्वर्या सिंह ने गर्भाशय, स्तन और एएनसी की स्क्रीनिंग एवं टीकाकरण किया ।

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत 22 सितंबर को बाल रोग विभाग द्वारा बच्चों में कुपोषण, वृद्धि मंदता, टीकाकरण डिफॉल्टर्स की स्क्रीनिंग की जाएगी। डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. सौरव सरकार और डॉ. निवेदिता मिश्रा मरीजों का परामर्श करेंगे। 23 सितंबर को हड्डी एवं फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा वृद्धि संबंधित समस्याओं व हड्डी रोगों की जांच की जाएगी। डॉ. राजीव जैसवाल और श्रीमती रीना शर्मा मरीजों का परामर्श करेंगे। इसके अलावा, ओस्टियोपोरोसी की जांच बीएमडी मशीन द्वारा की जाएगी। 24 सितंबर को डाइट एवं पोषण विभाग द्वारा पोषण संबंधी बीमारियों की स्क्रीनिंग एवं मोटापे पर परामर्श किया जाएगा। डॉ. सुदीप्ता सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक मरीजों का परामर्श करेंगी।25 सितंबर को दंत चिकित्सा विभाग द्वारा दंत जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। डॉ. उमा कुमारी सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक मरीजों का परामर्श करेंगी।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की समय रहते पहचान करना, जनजागरूकता बढ़ाना तथा आवश्यक परामर्श व उपचार प्रदान करना है। इस पहल से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और लोगों के स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन लाने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top