
पूर्णिया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी जनित रोगों से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं साबित हो रहे हैं। इसी क्रम में कोयली सिमडा पूरब पंचायत के कोशकीपुर गांव में मुखिया पवित्री देवी के दरवाजे पर लगे शिविर में जैसे ही इलाज शुरू हुआ, मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
शिविर में आए मरीजों में किसी को वायरल फीवर था, तो किसी के हाथ-पांव में पानी लगने से घाव हो गए थे। कई लोग चर्म रोग और सर्दी-खांसी से भी पीड़ित थे। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी का बारी-बारी से इलाज किया और नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं।
मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं और लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। अधिकांश मरीज पानी जनित रोगों से पीड़ित हैं, जिनका समय पर इलाज और जागरूकता दोनों दी जा रही है। मुखिया पवित्री देवी, सरपंच उषा देवी और पंचायत समिति सदस्या निर्मला देवी ने कहा कि यह चिकित्सा शिविर उनके लिए संजीवनी साबित हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग यहां इलाज करवा रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं, जिसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
