जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । कालाकोट में स्वास्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एक मुफ्त मेडिकल और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य स्थानीय लोगों को निवारक, प्रोत्साहक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों पर ध्यान केंद्रित किया गया ।
अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मूल मंत्र “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” था जो यह रेखांकित करता है कि महिला का स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की मजबूती की नींव है। स्थानीय नागरिकों को अपनी नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा पर जाकर इन निःशुल्क सेवाओं का लाभ लेने की अपील की गई ।
शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य जांच, परामर्श और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं ताकि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाई जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
