
नाहन, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पांवटा ब्लॉक के हरिपुर क्षेत्र में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच के साथ आवश्यक औषधियां भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई गईं। इस अवसर पर 75 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आपदा पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों को बेसहारा छोड़ दिया है। हरिपुर खोल क्षेत्र के 16 परिवार पिछले एक महीने से विस्थापित जीवन जी रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से उन्हें कोई ठोस राहत नहीं मिली है।
डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि प्रभावित परिवारों को न तो भूमि आवंटित की गई और न ही कोई मुआवजा या राहत सामग्री दी गई, जबकि इसी क्षेत्र में कुछ ऐसे परिवारों को 5-5 बीघा जमीन दे दी गई है जिनका आपदा से कोई नुकसान नहीं हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के मकान ढह गए, जमीन धंस गई और आजीविका के साधन समाप्त हो गए, उन्हें सरकार नजरअंदाज कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा आपदा राहत के लिए दी गई ₹6800 करोड़ की राशि का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि यह पैसा कहां गया? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सीआरएफ, पेयजल और स्वास्थ्य योजनाओं के तहत मिले हजारों करोड़ रुपये जमीन पर नजर नहीं आ रहे हैं।
डॉ. बिंदल ने सरकार पर भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश की जनता सुविधाओं के अभाव में त्रस्त है, जबकि सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री विदेश दौरों में व्यस्त हैं।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
