Bihar

स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत कटिहार मंडलीय रेल अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

रक्त दान

कटिहार, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मंडलीय रेल अस्पताल में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितम्बर से विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

इस अभियान के तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक रेलकर्मियों ने रक्तदान किया। इस शिविर का उद्घाटन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे महिला कल्याण संगठन कटिहार शाखा की अध्यक्षा निवेदिता नारह ने किया।

बीते 17 सितंबर से लगातार आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान डायबिटीज़, हाइपरटेंशन, हृदय रोग, थायरॉइड, मानसिक स्वास्थ्य के अलावा महिला प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं का भी विशेषज्ञों द्वारा जांच किया गया। जिसमें डॉ. रमण मिश्रा, डॉ. सौम्या ठाकुर, डॉ. ऐश्वर्या सिंह, डॉ. रश्मि मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हैं।

आयोजित अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. निवेदिता मिश्रा हैं और यह संपूर्ण अभियान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी.के. चौधरी के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। 22 सितंबर सोमवार को बाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। रेल अस्पताल में 2 अक्टूबर तक अलग-अलग शिविर आयोजित की जाएंगी। इस अभियान से सैकड़ों रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजन लाभान्वित हो चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top