
उरई, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद जालौन के लिए यह एक गौरव का क्षण है। आगामी 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा’ की राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए प्रदेश भर से चुने गए 200 जनप्रतिनिधियों और कर्मियों में कदौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भेड़ी खुर्द के युवा प्रधान नवनीत मिश्रा का चयन किया गया है।
पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले गिने-चुने लोगों में नवनीत मिश्रा को शामिल किया गया है, जो ग्राम पंचायत स्तर पर उनके उत्कृष्ट कार्यों को दर्शाता है। यह राष्ट्रीय कार्यशाला विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाने और पंचायत स्तर के विकास कार्यों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। भेड़ी खुर्द के प्रधान नवनीत मिश्रा अपने अनुभव साझा करेंगे और अन्य सफल मॉडल से सीखेंगे, जिसका लाभ उन्हें अपनी ग्राम पंचायत के विकास में मिलेगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों के व्यवस्थित प्रतिभाग के लिए मेरठ मंडल के उपनिदेशक पंचायती राज अमरजीत सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
भेड़ी खुर्द के प्रधान नवनीत मिश्रा के इस राष्ट्रीय चयन पर स्थानीय लोगों, ब्लॉक अधिकारियों और पंचायती राज विभाग ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उन्हें जनपद का मान बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा