-रेलवे यार्ड पर दिल्ली की तरफ के ट्रैक पर मिली लाश
गुरुग्राम, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यहां दिल्ली की तरफ के रेलवे यार्ड पर एक सिर कटी लाश बरामद हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची। जीआरपी ने जब सिर की तलाश की तो करीब फीट दूर सिर के टुकड़े मिले। मृतक के पास से उसकी पहचान संबंधी कोई कागजात नहीं मिले। जीआरपी ने शव को पहचान के लिए रख दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में रेलवे यार्ड पर दिल्ली की तरफ एक युवक का शव पटरियों पर पड़ा था। शव की जानकारी मिलने पर जीआरपी के उप-निरीक्षक बाबूलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। जीआरपी की शुरुआत जांच में यह स्पष्ट नहीं हुआ कि आखिर मृतक रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा। उसने आत्महत्या की है या उसके साथ दुर्घटना हुई है। युवक की सिर धड़ से अलग हो चुका था और सिर के टुकड़े करीब 20 फीट दूर गिरे हुए थे। जीआरपी ने आशंका जताई है कि युवक रेलगाड़ी नंबर-54413 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर से गिरा हो सकता है या फिर वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के पहिया के नीचे आने से सिर पूरी तरह से कुचला गया। सिर धड़ से अलग होकर करीब 20 फीट दूर जा गिरा और उसके टुकड़े हो गए। ऐसे में चेहरे के आधार पर पहचान होना संभव नहीं है। इसलिए जीआरपी ने उसके कपड़ों को पहचान के लिए रखा है। पुलिस के अनुसार मृतक ने सफेद पूरी बाजू की शर्ट और नीली जींस पैंट पहनी हुई थी। उप-निरीक्षक बाबूलाल ने कहा कि हम मृतक की पहचान के हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran)
