
फिरोजाबाद, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने सोमवार को बिजली विभाग की लाखों रुपए का गबन करने वाले हेड कैशियर अभियुक्त अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना सिरसागंगज प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ विद्युत विभाग की कुल धनराशि 31,99,931.00 रूपये का गबन करने में मामले में वांछित अभियुक्त अनुराग गुप्ता पुत्र मुनीश्वर नाथ गुप्ता निवासी मास्टर प्लान रोड खन्दारी मल्होत्रा हाँस्पीटल के पास थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विद्युत विभाग में हैड कैशियर था। उसके विरुद्ध कार्यवाही कर उसे जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़