चंडीगढ़, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने सोमवार को हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के अधिकारी, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अन्त्योदय (सेवा) विभाग के संयुक्त निदेशक अर्पित गहलावत को आयुष्मान भारत, हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
‘भविष्य’ विभाग के लिए लिंक अधिकारी नामितहरियाणा सरकार ने ‘भविष्य’ विभाग के प्रशासनिक सचिव की अनुपस्थिति में विभाग के कामकाज का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘सभी के लिए आवास’ विभाग के प्रशासनिक सचिव को लिंक अधिकारी-3 नामित किया गया है।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में जारी एक पत्र के अनुसार अवकाश, प्रशिक्षण, दौरे, चुनाव ड्यूटी अथवा स्थानान्तरण या सेवानिवृत्ति के चलते या किसी अन्य कारण से भविष्य विभाग के प्रशासनिक सचिव की अनुपस्थिति में ‘सभी के लिए आवास’ विभाग के प्रशासनिक सचिव उस विभाग का कामकाज देखेंगे।—————
(Udaipur Kiran) शर्मा