
सरकार व विपक्ष के खिलाफ अपशब्द कहकर किए थे हवाई फायरहिसार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हांसी शहर पुलिस ने कैंडल मार्च में शामिल होकर हवाई फायर कर अपशब्द कहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान तोशाम क्षेत्र के पटौदी निवासी शमशेर के रूप में हुई है। हांसी शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने 18 अगस्त को रात जाट धर्मशाला के सामने कैंडल मार्च में शामिल होकर तैश में आकर हवाई फायर कर डाले थे। इससे पहले उसने प्रशासन के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ अपशब्द कहे थे। घटना के दौरान किसी ने आरोपी द्वारा फायर किए जाने का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान शुरू की। इसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले के अनुसार साेमवार काे कैंडल मार्च शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो
गया था। इसके बाद मार्च आयोजित करने वाले लोग वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इसी दौरान एक युवक अपने संबोधन के दौरान हाथ में माइक लेकर पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री
भुपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लेकर गालियां निकालता है और उसके बाद कहा कि जो भी नेता
हैं, वे समझ जाओ, अब ऐसे ही फायर होंगे। उसके बाद एक हाथ में माइक व दूसरे हाथ में
पिस्तोल से हवा में लगातार तीन फायर करता है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
