Haryana

हिसार : दयानंद कॉलेज में शिक्षक दिवस पर हवन का आयोजन

हवन में भाग लेते प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्य।

हिसार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ

का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा गैर-शिक्षक कर्मचारियों

के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी अपनी आहुति डाली तथा परमपिता परमात्मा

का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने शुक्रवार काे सभी को शिक्षक

दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह दिन एक शिक्षक के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण

स्थान रखता है। उन्होंने पूरी लग्न से शिक्षण कार्य करने तथा महाविद्यालय को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए सभी शिक्षकों तथा गैर-शिक्षक कर्मचारियों का धन्यवाद किया। हवन यज्ञ

पूर्ण करवाने में आर्य समाज समिति की संयोजिका डाॅ. मोनिका कक्कड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका

निभाई। इस कार्य में नरेश, विवेक उनका विशेष सहयोग किया। हवनोपरांत सभी कर्मचारियों

ने एक-दूसरे को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर डाॅ. यशुराय, डाॅ. वलेरिया सेठी,

डाॅ. मंजू शर्मा, प्रो. शालू, डाॅ. रतीशचन्द्र मिश्रा, डाॅ. रूचिका चहल, अनिल शर्मा,

सतीश कुमार, संदीप बत्रा, बिजेन्द्र, आकाश, रेनू, रचना तथा अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ

विभिन्न संकायों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top