Jharkhand

हटिया डैम का जलस्तर खतरे के निशान पर,खोला गया फाटक

डैम से निकलती पानी की लहरें देखते आमजन

रांची, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हटिया डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा था, एहतियातन शुक्रवार को धुर्वा स्थित हटिया डैम के तीन नंबर फाटक का गेट खोल दिया गया।

हटिया डैम का फाटक उसके बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एहतियातन खोला गया है। बीते कुछ दिनों से जल संसाधन विभाग डैम का फाटक खोलने का प्रयास कर रहा था। पहले प्रयास में फाटक में लगी लोहे की तार टूट गई थी, जिससे पानी छोड़ा नहीं जा सका। इसके बाद विभाग के इंजीनियर और तकनीकी कर्मचारी लगातार मरम्मत में जुटे रहे। आखिरकार शुक्रवार को उन्हें सफलता मिली।

दरअसल, डैम का जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा था, जिस कारण निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की अपील की जा रही थी। प्रशासन ने संभावित जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है। फिलहाल पानी का बहाव नियंत्रित है, लेकिन बारिश जारी रही, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

इस बीच जैसे ही डैम के फाटक से पानी छोड़ा गया, उसका मनभावन नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग निचले हिस्से की ओर उमड़ पड़े। लोग तेज बहाव की लहरों को देखने को लेकर काफी उत्साहित दिखे।—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top