Uttar Pradesh

हाथरस : जिला प्रशासन और आबकारी टीम ने अवैध शराब नष्ट कराई

पकड़ी गई अवैध शराब नष्ट कराई

हाथरस, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में हाथरस कोतवाली परिसर अंतर्गत न्यायालय के आदेश पर साेमवार काे जिला प्रशासनिक और आबकारी टीम ने विगत एक वर्ष के दौरान पकड़ी गई हजारों लीटर अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों को नष्ट कराया।

कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब और लहान जैसे मादक पदार्थों को कोतवाली प्रांगण में एक गहरा गड्डा खोदकर नष्ट किया गया। इसके बाद गड्ढे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम मनीष चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक अमित पाठक, प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह और आबकारी निरीक्षक सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top