CRIME

हाथरस का सिपाही गिरफ्तार, मनी ट्रांसफर की दुकान पर धोखाधड़ी कर की थी ठगी

गिरफ्तार सिपाही

फिरोजाबाद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने गुरुवार को हाथरस में तैनात एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। पुलिस कर्मी पर आरोप है कि उसने एक माह पूर्व वर्दी में धोखाधड़ी पर 60 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। जिनमें से पुलिस ने 30 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

मामला थाना रामगढ़ से जुड़ा है। थाना क्षेत्र अन्तर्गत 8 सितम्बर को रैपुरा रोड पर मनी ट्रान्सफर की दुकान पर एक वर्दी धारक पुलिस कर्मी ने धोखाधड़ी कर खाते में 60000 रुपये ट्रान्सफर करा लिये थे तथा मौके से फरार हो गया था। इस मामले में थाना रामगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे ने बताया कि विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त आरक्षी गजेन्द्र सिंह (हाल तैनाती पुलिस लाइन जनपद हाथरस) पुत्र गुरूप्रसाद निवासी ग्राम नगला नरिया थाना जसवन्त नगर इटावा का नाम प्रकाश में आया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किए गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि मनी ट्रान्सपर की दुकान पर ठगी करने वाला पुलिसकर्मी शिकोहाबाद हाईवे की तरफ से चनौरा पुल की तरफ आ रहा है। अभियुक्त आरक्षी गजेन्द्र सिह को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से ठगी किये गये नकद 30,000 रुपये बरामद हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top