Sports

पीकेएल-12 में बुल्स की जीत की हैट्रिक, जयपुर को अपने घर में पहले ही मैच में मिली शिकस्त

पीकेएल-12 में बुल्स की जीत की हैट्रिक

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

बेंगलुरू बुल्स ने अपने डिफेंस के शानदार प्रदर्शन के दम पर सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 29वें मैच में मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स को 27-22 के अंतर से हरा दिया। यह बुल्स की लगातार तीसरी जीत है जबकि जयपुर को घर में खेले गए पहले ही मैच में हार मिली। वैसे जयपुर को पांच मैचों में तीसरी हार मिली है।

छह मैच में बुल्स को तीसरी जीत दिलाने में बुल्क के डिफेंस (13) का अहम योगदान रहा, जिसका नेतृत्व दीपक संकर (5) ने किया। इसके अलावा संजय (3) और सत्यप्पा ने चार अंक लिए। रेड में अलीरेजा मीरजाइन ने 8 अंक लिए।

जयपुर के लिए नितिन ने 8 अंक लिए जबकि अली समाधी ने चार अंक लिए लेकिन जयपुर के डिफेंस ने निराश किया। वह पूरे मैच में सिर्फ सात अंक ले सकी। बुल्स इस जीत के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

घर में अपने पहले ही मैच में जयपुर 0-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन समाधी और फिर डिफेंस ने उसे बराबरी पर ला दिया। इस बीच नितिन ने अपनी तीसरी रेड पर दीपक को आउट कर जयपुर को लीड दिला दी। आशीष ने हालांकि समाधी को किक कर स्कोर बराबर कर दिया। फिर बुल्स के डिफेंस ने नितिन को लपक लीड ले ली। अलीरेजा की रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और फिर समाधी ने सत्यप्पा को आउट कर शुरुआती 10 मिनट में स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया।

ब्रेक के बाद जयपुर ने लगातार दो अंक ले बुल्स को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। बुल्स को इस स्थिति का लाभ मिला औऱ उसने लगातार दो सुपर टैकल के साथ न सिर्फ 9-8 की लीड ले ली बल्कि आलआउट भी टाल दिया। फिर अलीरेजा और संजय ने बुल्स को 11-8 की लीड दिला दी। जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। दीपक संकर हाई-5 पूरा कर चुके थे।

इसी बीच बुल्स ने जयपुर को आलआउट कर हाफटाइम तक 16-9 की लीड ले ली।

हाफटाइम के बाद नितिन ने दो अंक के साथ जयपुर की वापसी सुनिश्चित की लेकिन बुल्स ने लगातार दो अंक के साथ इस प्रयास को नाकाम कर दिया। फिर बुल्स के डिफेंस ने नितिन का शिकार कर लिया। इसके बाद रेजा ने डू ओर डाई रेड पर गणेश का शिकार कर फासला 7 का किया लेकिन बुल्स के डिफेंस ने मीतू को लपक हिसाब बराबर किया। 30 मिनट की समाप्ति तक बुल्स ने 21-15 की लीड बना रखी थी।

बुल्स के डिफेंस ने नितिन को कई बार आउट किया लेकिन उनकी टीम रिवाइव नहीं करा सकी। 34 मिनट के खेल में वह 18 मिनट मैट से बाहर रहे। उनकी गैरमौजूदगी में अंकों का फासला 6-7 के बीच बना रहा। इस बीच साहिल ने संजय को आउट कर नितिन को रिवाइव करा लिया लेकिन वह डैश आउट कर दिए गए। अब बुल्स 26-18 से आगे थे। इसके बाद जयपुर ने वापसी की भरपूर कोशिश की लेकिन लंबे समय तक नितिन की गैरमौजूदगी में यह प्रयास सफल नहीं हो सका।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top