धर्मशाला, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला में रविवार को आयोजित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुल 11 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। परीक्षा का आयोजन पूरी तरह सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में किया गया, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके। इस बार कुल 2802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.डी.सी. विनय कुमार ने बताया कि एच.ए.एस. परीक्षा में कुल 2802 अभ्यर्थियों को बैठना था। इनमें पहले पेपर में 1431 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि दूसरे पेपर में 1395 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली गईं थीं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए केंद्रों पर पर्यवेक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती भी की गई थी, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी।
जिला प्रशासन ने परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए और यह सुनिश्चित किया कि सभी अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा के परिणाम नियमानुसार निर्धारित समय पर घोषित किए जाएंगे और चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
