Haryana

हरियाणा के राइस मिलर्स ने मंत्री से की मुलाकात, कस्टम मिल्ड राइस के चार्ज और बोनस की मांग

-खाद्य आपूर्ति मंत्री के साथ हुई बैठक

चंडीगढ़, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के चावल मिल मालिकों ने गुरुवार को राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री राजेश नागर से मुलाकात कर चावल मिल मालिकों की समस्याओं के समाधान की मांग की। हरियाणा प्रदेश राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री को बताया कि इस वर्ष अब तक कस्टम मिल्ड राइस का 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसलिए पिछले साल की भांति महीनेवार चावल लगवाने का कोटा निर्धारित किया जाए। इस कोटे के बनने से ही राइस मिलर अपने राइस मिलिंग चार्ज प्राप्त कर सकेंगे और उस पर पीनल इंट्रेस्ट नहीं लगेगा।

खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को चावल मिल मालिकों की समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत छाबड़ा और महासचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि चावल मिल मालिक सरकार की ओर से दिए गए धान का चावल बनाने की जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वाह कर रहे हैं। लेकिन मिल मालिकों को अपने चार्ज प्राप्त करने में परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि कस्टम मिल्ड राइस पर बोनस राशि की लिस्ट अभी तक नहीं बनी है। उन्होंने धान संभालने के लिए तिरपाल और कैरेट के किराये की भी मांग भी मंत्री के सामने रखी, जिस पर राज्य मंत्री ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का जल्दी समाधान कराया जाएगा। राज्य मंत्री ने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री के स्तर पर किया जाना है, उनके लिए जल्दी ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर फैसला लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top