Haryana

हरियाणा के खाद आपूर्ति मंत्री ने पानीपत व समालखा अनाज मंडी का किया निरीक्षण

पानीपत अनाज मंडी में आई धान को देखते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर

पानीपत, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने रविवार को पानीपत और समालखा अनाज मंडी का निरीक्षण किया और धान खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंडी में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और धान खरीद में पारदर्शिता एवं त्वरित लिफ्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडी पहुंचने पर खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कुमारी नीतू ने मंत्री का स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री नागर ने किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार ने इस बार धान की खरीद के लिए ठोस एवं कारगर व्यवस्था की है ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसानों ने मंत्री के समक्ष हैफेड एजेंसी द्वारा भी धान की खरीद शुरू करने की अपील की, जिस पर मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए विभाग के निदेशक से फोन पर बातचीत की और सोमवार से हैफेड द्वारा खरीद प्रक्रिया शुरू कराने के आदेश दिए।

मंत्री नागर ने किसानों की मांग पर मंडी में अधिक मिलर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। किसानों ने उन्हें बताया कि धान की फसल में कुछ जगहों पर पीला पन दिखाई दे रहा है, जिस पर मंत्री ने कहा कि धान की गुणवत्ता पर किसी तरह का सवाल नहीं है, सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी फसल खरीदने में संकोच न किया जाए। हर एक किसान की उपज खरीदी जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में आई धान की फसल की जल्द से जल्द लिफ्टिंग की जाए, ताकि मंडी में सुचारू संचालन बना रहे। इस अवसर पर मार्केट सचिव आशा रानी, आढ़ती हवासिंह, नरेश प्रधान, मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन विजय शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top